करेंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत परिवार में मचा कोहराम,जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
A middle-aged man died due to electrocution in the family, Jeenpur police seized the body and sent it for post-mortem.
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में अधेड़ की करेंट की चपेट में आने से हुई मौत परिवार में मचा कोहराम जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे सुरेश चंद मोदनवाल पुत्र जवाहर लाल उम्र 52 वर्ष निवासी अल्लीपुर जीयनपुर कस्बा में स्थित अपने मकान पर कटरैन पर चढ़कर समीप स्थित पेड़ की डाल काट रहे इस दौरान मकान के समीप से गुजर रहे 440 बोल्ट बिजली तार की चपेट में आ गए जिससे गंभीर रूप से झुलस गए आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वहीं जीयनपुर कोतवाली पर भतीजा आनंद मोदनवाल ने घटना की लिखित सूचना दी जिस पर जीवनपुर पुलिस में इत्तेफाकिया दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वहीं दुर्घटना से परिवार व क्षेत्र में कोहराम मच गया उनकी पत्नी रीता देवी का रो रो कर बुरा हाल रहा मृतक सुरेश चंद अपने 6 भाइयों में तीसरे नंबर पर रहे जो परिवार की आजीविका चलाने के लिए शादी समारोह में कुक का कार्य करते थे वहीं मृतक के पास दो पुत्र और दो पुत्री हैं बड़ी पुत्री हिमांशी आकांक्षा और काजल व दो छोटे पुत्र चिराग व रौनक है दुर्घटना की सूचना पर क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में लोग उनके घर पर जुट गए।