डीएम की अध्यक्षता में चकबंदी के कार्यों की समीक्षा संपन्न

Completion of review of construction works under the chairmanship of DM 

आजमगढ़ 29 अप्रैल: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी के कार्यों की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त नवीन परती एवं पुरानी परती भूमि तथा एक जैसी जमीनों को चिन्हित कर एक जगह किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित सरकारी जमीनों को चकरोड के किनारे करना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में उस जमीन का उपयोग सरकारी योजनाओं में किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में चकबंदी कार्यों का विरोध हो रहा है, उसका कारण स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि यदि आम लोग चकबंदी कार्य का विरोध कर रहें है तो उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए चकबंदी प्रक्रिया को पूर्ण कराएं तथा यदि चकबंदी कार्य का विरोध कोई भू माफिया करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो चकबंदी लेखपाल लंबे समय से एक जगह तैनात है, उनका अन्य क्षेत्रों में हस्तानांतरण कर नवनियुक्त चकबंदी लेखपालों को वहां पर तैनात करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां पर चकबंदी प्रक्रिया आधी पूर्ण हो चुकी है, वहां पर चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जब एक ग्राम की चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण हो जाए, तभी दूसरे ग्राम की चकबंदी प्रक्रिया शुरू करें।
 बैठक में डीडीसी, चकबंदी अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button