अंडरग्राउंड नाली व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
पालिकाध्यक्ष पति डॉ.मो.अतहर अंसारी ने शिलान्यास कर कार्य को कराया शुरू
भदोही। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पति डॉ.मो.अतहर अंसारी ने मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर 28 नूरखांपुर के घमहापुर मोहल्ले में अंडर ग्राउंड नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास किया। जिसके निर्माण पर 28.22 लाख रुपए की लागत आएगी।
इस दौरान श्री अंसारी ने कहा कि घमहापुर मोहल्ले के मस्जिद बदर व मदरसा बदरुल उलूम से लेकर बदरुद्दीन (ओएसी) के गेट तक अंडरग्राउंड नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जाएगा। यह मार्ग वर्षों से उपेक्षित था। किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इसका निर्माण नहीं कराया गया। जबकि इंदिरा मिल बाईपास रोड पर जाने के लिए घमहापुर के लोगों का यह सबसे अच्छा रास्ता था। ऐसे में मोहल्ले के लोगों को चौरी रोड से घूम कर इंदिरा मिल बाईपास जाना पड़ता है। इसके निर्माण के बाद मोहल्ले के लोगों को काफी सहुलियत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व इस मार्ग के कुछ हिस्से का निर्माण कराया गया था। आज छुटे हुए हिस्से के निर्माण के लिए शिलान्यास कर लिया गया है। शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। श्री अंसारी ने कहा कि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर द्वारा नगर में एतिहासिक विकास कार्य कराया जा रहा है। अभी तक जहां पर कभी भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया था। उन मोहल्लों में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। अंडर ग्राउंड नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे पालिकाध्यक्ष पति डॉ.मो.अतहर अंसारी का मोहल्ले के लोगों द्वारा फूलों का हार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं वार्ड के सभासद अबरार अहमद ने वर्षों से उपेक्षित इस सड़क निर्माण के लिए पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर व उनके पति डॉ.मो.अतहर अंसारी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से घमहापुर के लोगों का और भी विकास होगा।
इस मौके पर जमील अंसारी, सर्फुद्दीन अंसारी, जावेद अंसारी, डॉ.अफरोज अंसारी, सेराज अंसारी, सुफियान अंसारी, इश्तियाक अंसारी गुड्डू व आफताबू अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।