डीएम ने सीएचसी डीघ का किया औचक निरीक्षण 

4 डॉक्टर व 4 स्वास्थ्यकर्मी के अनुपस्थित रहने पर सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के दिए निर्देश 

 

भदोही। डीएम शैलेश कुमार मंगलवार की सुबह सीएचसी डीघ औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

बिना बताए गायब 4 डॉक्टरों व 4 स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर विधिक कार्रवाई करते हुए शासन को अवगत कराया जाएगा।

इस दौरान डीएम ने एमओआईसी के साथ ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, एक्सरे कक्ष का अवलोकन कर साफ-सफाई सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हेल्थ एटीएम मशीन खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब ठीक कराने के निर्देश दिए। वार्डाें का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों व तीमारदारों से हाल-चाल पूछते हुए प्राप्त चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली। मरीज पर्ची काउंटर पर कर्मियों को पर्चे पर मरीज का नाम, उम्र, पूरा पता, मोबाइल नंबर पूर्ण विवरण भरने व पर्ची पर मुहर भी लगाने का निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि डॉक्टर द्वारा पर्चे पर दवा के पूर्ण विवरण सहित जांच इत्यादि का भी विवरण लिखें। अपनी हस्ताक्षर व मोहर भी लगाएं। दवा वितरण कर्मियों द्वारा दवा देते समय मरीजों को पूर्ण जानकारी दें की दवा किस किस टाइम और कैसे खाना है। बाहर की दवा लिखे जाने पर संबंधित डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आवासीय परिसर निरीक्षण के दौरान डॉ.प्रदीप सिंह ने ज्ञानपुर व डीघ सीएचसी पर आवास लेकर न रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया। डीएम ने एमओआईसी को निर्देशित किया कि प्रसव के बाद धात्री महिला को कम से कम 24 घंटे अवश्य एडमिट किया जाएं। जिससे उनकी पर्याप्त देखभाल व आवश्यक चिकित्सकीय उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने एमओआईसी को सख्त निर्देश दिया कि सभी वार्डो में साफ-सुथरी बेड चद्दर पर्दा, लाउन्ड्री कार्य सुनिश्चित करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। सभी ओपीडी समय 8 से 2 बजे तक अवश्य रहे। इमरजेंसी वार्ड व शिफ्टवार लगाए गए। डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी अपने निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button