घोसी के दरियाबाद मे 14 दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना मे घायल मजदूर की मौत। पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी कोतवाली के दरियाबाद मझवारा के पास 15 अप्रैल को हुई मार्ग दुर्घटना मे घायल महुई मधुबन निवासी प्रदीप राजभर उर्फ श्रीराम 40 की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों मे कोहराम मच गया। परिजन मृतक की लाश को घोसी कोतवाली ले कर आये, जहा पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
दर्ज मुकदमा के अनुसार मृतक प्रदीप राजभर उर्फ श्रीराम 40 वर्ष 15 अप्रैल को मोटर साइकिल से अपनी ससुराल गया था।ससुराल अदरी से वापसी मे जब वह घोसी कोतवाली क्षेत्र के दरियाबाद मझवारा के पास पहुँचा तभी तेज गति पिकअप ने टक्कर मार दिया। फलस्वरूप प्रदीप राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन लोगों की मदद से जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सुधार न हो ने पर परिजन उसको वारणसी ले कर गए। वहा भी सुधार न होने पर आजमगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार की भोर मे मौत हो गयी। रोतेबिलखते परिजन कोतवाली ला कर सूचित किया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करता था। मृतक श्रीराम राजभर उम्र 40 के चार
पुत्रो प्रतीक 16 , दीपक 12,प्रिंस 8
यश 6 का रोते रोते बुरा हाल रहा।