पालिका अध्यक्ष ने नवनिर्मित समरसेबल पेयजल का किया लोकार्पण ।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
,बरहज देवरिया।
नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित बाबा राघव दास भगवान दास महाविद्यालय आश्रम बरहज में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा विगत माह, छात्र-छात्राओं को पानी पीने के लिए समरसेबल सहित पानी की टोटी लगवाने का काम नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जयसवाल ने किया।
कुछ माह पहले महाविद्यालय में बच्चों को पानी पीने की समस्या हो रही थी जिसको लेकर विद्यालय के प्राचार्य शंभू नाथ तिवारी ने नगर पालिका से समरसेबल लगवाने का अनुरोध किया था। जिसपर अध्यक्ष , द्वारा समरसेबल लगवाया गया जिसका लोकार्पण आज मंगलवार को पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने पिता काट कर किया पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि इस मां सरस्वती के पावन मंदिर में जहां हजारों की संख्या में छात्र-छात्र हैं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं ऐसे पवित्र स्थान पर मेरे द्वारा बच्चों को पीने के लिए एक समरसेबल लगवाया गया जिसके लिए मैं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करती हूं महाविद्यालय परिवार ने इस पुनीत कार्य करने के लिए हमें अवसर प्रदान किया। इस दौरान पवन विश्वकर्मा, मनोज गुप्ता, महेश यादव, संतोष सिंह गहरी, अमित जायसवाल ,अवनीश राय, नथुनी मद्धेशिया, रतन वर्मा ,अनमोल मिश्र, नगर पालिका के कर्मचारी एवं महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक मनीष श्रीवास्तव, विनय कुमार मिश्र, अनीता जायसवाल, राजीव पांडे, रवि कुमार कौशल ,किशोर शुक्ला आदि उपस्थित रहे।