स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ द्वार ग्रीष्मकालीन सेवा शिविर के अंतर्गत जल सेवा अभियान।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया जनपद के भटनी रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) श्री अनुभव पाठक के नेतृत्व में स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ वाराणसी द्वारा वाराणसी सिटी एवं भटनी रेलवे स्टेशनों पर गर्मी की तपन को देखते हुए आज दिनांक 29.04.2025 को यात्रियों को शीतल पेय जल उपलब्ध कराकर उनकी प्यास बुझाने के उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन सेवा शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान वाराणसी सिटी एवं भटनी रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के जनरल कोच में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों द्वारा भीषण गर्मी में जल सेवा अभियान चलाकर प्यासे रेल यात्रियों को राहत पहुँचाई गई।
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ वाराणसी की वाराणसी शाखा एवं भटनी शाखा द्वारा आज़ दिनांक 29 अप्रैल, 2025 वाराणसी सिटी एवं भटनी रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली गाड़ियों के सामान्य कोच में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के सहायतार्थ जल सेवा अभियान के अंतर्गत शीतल पानी पिलाकर सैकड़ो यात्रियों की प्यास बुझाई गई ।
इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ- वाराणसी यूनिट शिविर में जिला संघ के जय प्रकाश नारायण ग्रुप/भटनी एवं श्री राम बाजपेयी ग्रुप/ वाराणसी ने अपना सहयोग प्रदान किया.। इस कार्यक्रम में भटनी स्टेशन पर श्री रंजय खरवार के नेतृत्व में श्री विनय कुमार शर्मा जी, रंजीत कुमार गुप्ता, आदर्श सिंह, आशुतोष कुमार एवं धीरज कुमार कन्नौजिया सहित 06 सदस्य उपस्थित रहे तथा वाराणसी सिटी में श्रीराम बाजपेयी एवं वीर कुंवर सिंह ग्रुप के स्काउटर श्री रामचंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में श्री हिमांशु भारद्वाज, भानु पटेल, विशाल पटेल उपस्थित रहे । इस प्रकार पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ के कुल 10 सदस्यों ने मिलकर ग्रीष्मकालीन सेवा शिविर के अंतर्गत जल सेवा अभियान चलाकर भीषण गर्मी से जूझते रेल यात्रियों को राहत दिलाई।