मांगे पूरी न होने पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन टी आर एस/ डीजल शाखा ने किया विरोध प्रदर्शन
आज दिनांक 29/04/25 को टी आर एस/ डीजल शाखा में कर्मचारियों के काफी समय से लंबित मूलभूत सुविधाओं और पर्सनल विभाग से संबंधित सभी मुद्दे के लिए पिछले 6 माह से अनवरत पत्राचार किया जा रहा था लेकिन फिर भी प्रशासन के द्वारा लगातार झूठे आश्वाशन दिए जा रहे थे और किसी भी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा था।
जिसके कारण नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन टी आर एस/ डीजल शाखा ने विवश होकर सेक्रेटरी PNM को डीजल / टी आर एस शाखा ने शेड और पर्सनल विभाग के साथ क्वाटर से संबंधित से संबंधित सभी मुद्दे को संकलित कर 15 दिन के अंदर निस्तारण का समय दिया गया था l
फिर भी प्रशासन द्वारा कोई भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया जिसके कारण आज दिनांक 29/4/25 से प्रातः चायकाल से मंडल सचिव अमर सिंह के निर्देशन में और मंडल उपाध्यक्ष निर्मल सिंह संधू के नेतृत्व में विद्युत लोको शेड में विरोध प्रदर्शन किया गया l
जिसमें टी आर एस/डीजल शाखा के शाखा अध्यक्ष जे बी खरे और शाखा सचिव बृजमोहन सिंह, शाखा संयुक्त सचिव के. के मिश्रा , राहुल दुबे, छोटे राजा ,कमलेश शर्मा मानसिंह मीना ,रवि प्रकाश के साथ सभी यूथ विंग पदाधिकारी और शेड के सभी बहादुर साथी काफी संख्या में उपस्थित रहे ।