श्री श्री फुलवंती माता की वार्षिक नगर पूजा धूमधाम से मनाया गया
श्री श्री फुलवंती माता की वार्षिक नगर पूजा धूमधाम से मनाया गया
देवधर । स्थानीय श्यामगंज रोड अवस्थित फुलवन्ती मंदिर में श्री श्री फुलवन्ती पूजा समिति द्वारा नगर कल्याण, एवं सुख-शांति हेतू श्री श्री फुलवन्ती माता की वार्षिक नगर पूजा धूमधाम, हर्षोल्लास व पूरे विधि-विधान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों को फूलों एवं रंग-बिरंगें लाईटोसे भव्य रूप से सजाया गया। स्थानीय, कबूतर धर्मशाला परिसर में नगर कुमारी भोजन कराया गया। नगरवासी एवं भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी। मौके पर हिन्दू विकास मंच (समग्र-भारत) के जिला अध्यक्ष श्री प्रभाष गुप्ता ने मातारानी से भक्तों व नगरवासी के सुख-समृद्धि, शान्ति व कल्याण की कामना की।