Azamgarh :छेड़खानी व मारपीट करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छेड़खानी व मारपीट करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदिका थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दी कि मेरे व विपक्षी के परिवार से पहले से रंजिश चल रही है दिनांक 29/4/2025 को रियाज के लडके राशिद का जन्मदिन था दावत मे तमाम लोग आए थे रात 10 बजे राशिद पुत्र रियाज ,आतिफ पुत्र रियाज, आसिफ पुत्र रियाज, रियाज पुत्र अकबाल निवासीगण ढोलीपुर थाना जीयनपुर आजमगढ, शाहरुख अहमद पुत्र मु0 फारुख, मु0 साबिर पुत्र नुरुलरेन निवासीगण जैदपुर थाना महराजगंज आजमगढ, मु0 फैजान पुत्र मु0 अकरम ग्राम खतीबपुर थाना जीयनपुर आजमगढ अब्दुल्लाह पुत्र इस्तेयाक ग्राम धौरहरा थाना जीयनपूर आजमगढ, जैफ उर्फ जकरिया पुत्र एजाज ग्राम बैल बाजार बासूपार थाना जीयनपूर आजमगढ व तीन ,चार व्यक्ति और मेरे घर पर आ गये और मुझे और मेरी माँ को गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी व छेड़खानी करने पर गाँव के लोगो ने मार पीट कर पकड लिया सूचना किसी व्यक्ति द्वारा पूलिस को दे दिया और पुलिस मौके पर आ गई और मै और मेरी माँ तथा गाँव के अन्य लोग पकडे गए चारो व्यक्तियो के साथ थाने पर आये के सम्बन्ध मे प्राप्त हुआ, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 160/2025 धारा 3(5)/115(2)/352/351(2)/74/76 BNS थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बनाम 1.राशिद पुत्र रियाज 2.आतिफ पुत्र रियाज 3.आसिफ पुत्र रियाज 4.रियाज पुत्र अकबाल निवासीगण ढोलीपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 5.अब्दुल्लाह पुत्र इश्तियाक निवासी धौरहरा थाना जीयनपुर आजमगढ़ 6.मोहम्मद शाहरूख पुत्र मोहम्मद फारूख 7.मोहम्मद साबिर पुत्र नुरूउलैन निवासीगण जैदपुर थाना महराजगंज आजमगढ़ 8.मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी खतीबपुर जनपद आजमगढ़ 9.जैफ उर्फ जकरिया पुत्र एजाज निवासी बैल बाजार बासूपार थाना जीयनपुर आजमगढ़ 10.तीन चार व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत हुयी जिसकी विवेचना अमित कुमार वर्मा द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम में ।
आज बुधवार को उ0नि0अमित कुमार वर्मा मय हमराह व संतरी पहरा की देख-रेख मे मु0अ0स0 160/2025 धारा 3(5)/115(2)/352/351(2)/74/76 BNS थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.अब्दुल्लाह पुत्र इश्तियाक निवासी धौरहरा थाना जीयनपुर आजमगढ़ 2.मोहम्मद शाहरूख पुत्र मोहम्मद फारूख 3.मोहम्मद साबिर पुत्र नुरूउलैन निवासीगण जैदपुर थाना महराजगंज आजमगढ़ 4.मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी खतीबपुर जनपद आजमगढ़ को समय करीब 1.00 बजे रात्रि थाना हाजा से हिरास्त पुलिस में लिया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button