Viral video/आजमगढ़:जब मंडल अध्यछ विक्रांत सिंह पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बने हथियार,तब भ्रस्टाचारीयों को सबक सिखाने का आश्वासन दिए तहसीलदार

Azamgarh: When Mandal President Vikrant Singh became a weapon to get justice for the victims, then the Tehsildar assured to teach a lesson to the corrupt,

रिपोर्ट:रोशन लाल/ अब्दुल कैश
आजमगढ़:कहा जाता है कि भारत मा की धरती पर जब पाप कोई लहराता है, तब उसे मिटाने की खातिर देव लोक से कोई देवता या पैगंबर आता है।शायद कुछ इसी तरह पाप लालगंज तहसील क्षेत्र मे लहराने लगा जिससे निपटने के लिए मंडल अध्यछ के रूप मे विक्रांत सिंह ने आगे बढ़कर पीड़ितों का दामन थाम लिया।बताया जारहा है कि लालगंज तहसील में भ्रष्टाचार से परेशान होकर के तहसीलदार के सामने कई सारे आवेदको की समस्या को लेकर चर्चा हुई।

इसमें मुख्य रूप से पकड़ी में गांव समाज की जमीन को कब्जा करने के संबंध में, कोटा के प्रधान सुनील राजभर के द्वारा भारती भूमि कब्जा करने के संबंध में, बांदा के प्रधान कल्पनाथ राव के द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध निर्माण के संबंध में,और तहसील स्तर पर लेखपालों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार से परेशान होकर पल्हना बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार का घेरा हुआ एवं सभी पक्षों के द्वारा एप्लीकेशन दिया गया जिस पर यथा शीघ्र निस्तारण करने का वचन तहसीलदार ने दिया।साथ में मंडल के युवा मोर्चा के महामंत्री दिलीप मिश्रा मंत्री ऋतिक विश्वकर्मा और अनुसूचित मोर्चा के उपाध्यक्ष सेवक राव भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button