अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी से 194 पाव अंग्रेजी एवं 150 पाव देशी तथा 60 लीटर कच्ची शराब एवं कार जप्त
194 bottles of English and 150 bottles of Desi and 60 liters of raw liquor and car seized from 2 accused involved in illegal liquor business

जबलपुर:अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारी को प्रॉपर मॉनिटरिंग और कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं यही कारण है कि आए दिन अवैध शराब बिक्री में लिप्त लोगों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जप्त की जा रही है इसी श्रृंखला में कटंगी थाना अंतर्गत पुलिस को जानकारी मिली कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कर में अवैध शराब लोड है जो गोबर दमोह की ओर से आ रही है सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित की ओर कुछ ही देर में स्विफ्ट गाड़ी को नाके पर रोक लिया तलाशी लेने पर कर चालक आयुष विश्वकर्मा के पास से कार मे पीछे की सीट पर 7 कार्टून रखे मिले जिसमे 2 कार्टून में 8 पीएम के 96 पाव, 1 कार्टून मे बैगपाईपर के 48 पाव, 1 कार्टून मे बाम्बे स्पेशल के 50 पाव, 3 कार्टून मे 150 पाव देशी शराब कुल कीमती लगभग 45 हजार रूपये की रखी मिली । एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया वही जबलपुर के घमापुर थाना अंतर्गत जीआरपी खण्डहर के पास घमापुर में एक व्यक्ति सफेद रंग के मटमैले प्लास्टिक के डिब्बों में भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिये रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई खण्डहर के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम हेमेन्द्र चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला रामहरक का बगीचा घमापुर बताया जिसके कब्जे में रखे चारों डिब्बों को चैक करने पर सभी में कुल 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



