विद्यालय के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

Azamgarh: Awarded to meritorious students of the school

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल

महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय विकासखंड के सरदार बाजार स्थित लोक शिक्षा परिषद इण्टर कालेज में गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटर परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ईमानदारी व निष्ठापूर्वक की गयी मेहनत का परिणाम हमेशा अच्छा होता है । विद्यालय के जिन विद्यार्थियों ने अनुशासित रहकर ईमानदारी एवं निष्ठा से अध्ययन किया वह अपने परिवार के साथ-साथ विद्यालय परिवार को भी गौरवान्वित कर रहे हैं । आने वाले दिनो में अध्ययनरत सभी छात्र और अच्छे अंक हासिल करें यह हमारी शुभकामना है ।
प्रधानाचार्य डा० बालसुधा सिंह ने मेधावी छात्रों को तिलक लगाकर माल्यार्पण किया और मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया ।और बताया कि इण्टर विज्ञान वर्ग में श्रेया भारती, शिप्रा सिंह लकी मौर्या । कला वर्ग में साक्षी शुक्ला, रिया विश्वकर्मा, स्वतंत्र कुमार और व्यावसायिक वर्ग में रिंपा प्रजापति, प्रीति यादव, बादल साहनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा में सविता राजभर, अभिज्ञा सिंह, खुशी यादव, नंदिनी व अवनीश कुमार ने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार का मान बढ़ाते हुए हम सबकी मेंहनत को साकार रूप दिया है । विश्वास है कि विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत से आगे और अच्छे परिणाम आयेंगे । इस मौके पर विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र एवं विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button