कुख्यात बदमाश पटेल गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच और यादव कॉलोनी चौकी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
Notorious gangster Patel arrested, joint action of Crime Branch and Yadav Colony Chowki Police

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में यादव कॉलोनी पुलिस चौकी क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है इस कार्रवाई के दौरान एक गैंगस्टर लकी पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी लकी पटेल शहर का एक कुख्यात बदमाश है इस बदमाश से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल के साथ दो जिंदा कारतूस भी जप्त किया जहां पुलिस ने आरोपी लकी पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है
कप्तान का आदेश कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
पुलिस कप्तान संम्पत उपाध्याय के द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव एवं नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा 1 अरोपी को 2 पिस्टल एवं 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी अनिल कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई है कि यादव कॉलोनी अन्तर्गत जीरो डिग्री मोनालीसा बार के पास पीपल पेड के नीचे काली शर्ट काली पेंट, काली केप पहने हुये एक युवक कोई अपराध करने की फिराक मे खडा है सूचना पर थाना एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां मुखबिर के बताए हुलिए का युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा, जिसने पूछताछ पर अपना नाम लकी पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी बी. एल. मैरिज गार्डन के पास कछपुरा माल गौदाम थाना लार्डगंज बताया, तलाशी लेने पर कमर में दोनों तरफ पिस्टल खोसे मिला, दोनों पिस्टलों को चेक करने पर 1-1 कारतूस लोड पाये गये। आरोपी लकी पटैल के कब्जे से 2 पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त करते हुए आरोपी लकी पटैल के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी लकी पटैल शातिर अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरूद्ध पूर्व से थाना लार्डगंज में अपराध , हत्या का प्रयास, आदेश का उल्लंघन, मारपीट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, के अपराध पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय भूमिका, आरोपी को अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, मोहन सिह, आरक्षक रीतेश, पंकज, रंजीत, प्रमोद तथा यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार, आरक्षक सचिन जैन, सिद्धार्थ की सराहनीय भूमिका रही।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



