किराने की दुकान से चोरों का चोरी करते वीडियो वायरल
The video is viral because of the theft from the grocery store

जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत देवताल के पास एक किराना दुकान संचालक की दुकान में अनोखा कारनामा देखने को मिला जहां चोरों द्वारा उसे समान को भी चुरा लिया गया जिसे लोग छूना भी पसंद नहीं करते। दरअसल जयपाल सिंह प्रजापति श्री राम किराना स्टोर के नाम से किराना दुकान संचालित करते आ रहे हैं अमूनन उनकी दुकान के सामने नमक की बोरियों की गड्डियां विक्रय के लिए रखी रहती हैं लेकिन तड़के सुबह एक्टिवा सवार युवा के दुकान के सामने आए और पांच बोरी नमक की चोरी कर ली। सुबह जैसे ही दुकान संचालक अपनी दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा की पांच बोरी नमक कम था सीसीटीवी में चेक करने पर पूरी वारदात का खुलासा हुआ। इधर दुकान संचालक में एक लिखित शिकायत देकर गधा पुलिस मैं शिकायत की है। पुलिस से जानकारी देते हुए कहा कि नए कानून के अनुसार₹5000 से काम की चोरी पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



