बिलरियागंज की पुलिस् ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

Bilariaganj police arrested an accused with illegal arms and cartridges

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:पुलिस के अनुसार जनवरी 12. 2025 को उ0नि0 लवकुश कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम अलाउद्दीनपट्टी के पास से अभियुक्त वकास उर्फ अबु वकास पुत्र सेराज साकिन अलाऊद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 22वर्ष को एक तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद के साथ समय करीब 20.55 बजे दिनांक 12.01.2025 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button