जबलपुर की भाजपा परिषद कविता रैकवार का जाति प्रमाण पत्र फर्जी, नहीं लड़ सकेंगी 5 साल तक चुनाव
Jabalpur ki BJP Parishad Kavita Rakwar's caste certificate fake, won't fight elections for 5 years

जबलपुर:फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर पार्षद पद हासिलकरने वाली भाजपा की कविता रैकवार को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद आज कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर इसे न्याय की जीत बताया।पत्रकारवार्ता में मौजूद पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने।कहा कि यह एक लंबी कानूनी लड़ाई का परिणाम है जिसमें सच्चाई की जीत हुई है। अब संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए नियमानुसार 2022 नगर निगम चुनाव में उप विजेता रहीं कांग्रेस प्रत्याशी राखी रज्जू सराफ को पार्षद घोषित कर वार्ड का प्रतिनिधित्व सौंपा जाए और उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए जो कि इस मामले में संलिप्त है। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, दिनेश यादव,
झल्लेलाल जैन, मुकेश राठौर, सतीश तिवारी, अतुल नरेश बाजपेयी, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी, संतोष पंडा, पार्षद सत्येंद्र चौबे गुड्डा, राकेश पांडे, राजेश सोनकर, रितेश
गुप्ता बंटी, पंकज पटैल, अजय रावत, सिद्धांत जैन महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव, देवकी पटैल, सचिन रजक, सौरभ गौतम, राहुल अग्रहरि, मौनू खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट