महाराष्ट्र के राज्यपाल ने मुंबई में आदित्य ज्योत आई हॉस्पिटल ए यूनिट ऑफ डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया

Governor of Maharashtra Aditya Jyot Eye Hospital in Mumbai A Unit of Dr. Agarwals Eye Hospital inaugurated

मुंबई : महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल, श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने आज मुंबई के वडाला में नए स्वरूप में तैयार किए गए आदित्य ज्योत आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। यह डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल की एक इकाई है, जिसे 9,000 वर्ग-फुट क्षेत्र में नए सिरे से तैयार किया गया है। इस समूह ने पूरे महाराष्ट्र में अत्याधुनिक तकनीक से आँखों के इलाज को सभी के लिए सुलभ बनाने के अपने मिशन की दिशा में यह कदम उठाया है।

महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल, श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “हमें सचमुच यह देखकर प्रेरणा मिलती है कि डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल नेटवर्क के हिस्से के रूप में आदित्य ज्योत आई हॉस्पिटल उत्कृष्टता के एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित हुआ है। नए जमाने की सभी सुविधाओं से सुसज्जित यह केंद्र इस बात की मिसाल है कि जब मरीज को सबसे अधिक अहमियत देने की सोच के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा में नवाचार किए जाते हैं, तो स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के स्तर को कई गुना बेहतर बनाया जा सकता है। मैं पूरी टीम की सराहना करता हूं, जो पूरे महाराष्ट्र में आंखों के उपचार को बेहतर बनाने और विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा को हर नागरिक के लिए सुलभ बनाने के अपने संकल्प पर कायम है।”

डॉ. अग्रवाल्स ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल के सीईओ, डॉ. अदिल अग्रवाल ने कहा, “डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल में पिछले कुछ वर्षों में हमने जो सफ़र तय किया है, वह शानदार प्रगति से भरा रहा है। हमारी इस प्रगति की झलक सिर्फ आँकड़ों में ही नहीं, बल्कि हमारी सेवाओं की संजीदगी और उनकी गुणवत्ता में भी दिखाई देती है। देश-विदेश में हमारे नेटवर्क में शामिल अस्पतालों की संख्या 230 से ज़्यादा है, जिसमें अकेले महाराष्ट्र में 30 अस्पताल हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हम इस राज्य के लिए अपने संकल्प पर हमेशा कायम रहे हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button