देह व्यापार में लिप्त चार बंगला देशी नागरिक गिरफ्तार जिसमे देह व्यापार मे लिप्त दो महिलाएं शामिल
Four Bangladeshi citizens involved in prostitution were arrested, including two women involved in prostitution
भिवंडी-भिवंडी क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस प्रशासन व्दारा शहर के अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारी करते हुए देह व्यापार मे लिप्त चार बंगला देशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जिसमें रेडलाईट ईलाके हनुमान टेकरी में देह व्यापार करने वाली दो महिलाएं शामिल हैं। भिवंडी क्रांइमब्रांच युनिट-२और स्थानिक पुलिस प्रशासन व्दारा अवैध रुप से रह रहे बंगला देशी नागरिकों के खिलाफ धर पकड़ जारी है।भिवंडी शहर आयुक्तालय मार्ग आसबीबी रोड पर स्थित रेडलाईट ईलाके हनुमान टेकड़ी में अवैघ व्यापार कर रही दो बंगलादेशी महिला ४० वर्षिय साहिदा खातून लीपन खान व ५० वर्षिय जरीना रफीक शेख को भिवंडी क्रांइमब्रांच ने छापा मार कर गिरफ्तार किया। इसके अलावां भिवंडी शहर पुलिस ने ४० वर्षिय हबीब इद्रीस शेख को भिवंडी पटेल कंपाउंड से बेगारी का काम करने वाले को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाईल फोन नगदी रुपये और कई आपत्तिजनक सामाग्री पाये गये हैं। तो कोनगांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ३५ वर्षिय महिला अतंरा दीपक हजरा को कोनगांव ग्राम पंचायत के सामने रहनेवाली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी को विदेशी नागरिक होने के कारण विना अनुमति व भारतीय देश के नियमों का उलंघन कर के रहने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे पुलिस जांच में जुट गई है।