उत्तर भारतीय समाज सेवा संस्था भिवंडी द्वारा निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर संपन्न

Free mega medical camp organized by North Indian Social Service Organization, Bhiwandi

सभी पार्टी के लोग मिलकर महाराष्ट्र सरकार से बनवाएंगे यू पी भवन — रईस शेख

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी

भिवंडी–उत्तर भारतीय समाज सेवा संस्था (रजि.) संस्थापक अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह (दादा ठाकुर) के कुशल नेतृत्व में महाराष्ट्र दिन एवं मजदूर दिवस के मौके पर फेने गांव स्थित सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाईस्कूल प्रांगड़ में निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर व मुफ्त दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम पुलवामा के शहीदों को मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं दवा,चश्मा वितरण का लाभ करीब 500 लोगों ने उठाया।
उक्त अवसर पर सपा विधायक रईस शेख, राकांपा (अजीत गट) जिलाध्यक्ष प्रवीण पाटिल, शिवसेना जिलाध्यक्ष (शिंदे गट) सुभाष माने, कांग्रेस नेता प्रदीप राका,अशोक कुमार फड़तरे, यादव संघ मुंबई अध्यक्ष अजय सीताराम यादव,अशोक पाटिल, पूर्व नगर सेवक सुमित पाटिल, प्रो.सुमित्र कांबले, वरिष्ठ पत्रकार शरद भसाले,मजदूर नेता कामरेड विजय कांबले, नितेश ऐनकर प्रिंसिपल डा. नीता गुप्ता आदि मान्यवर मेहमानों का अभिनंदन पुष्पगुच्छ, गमछा भेंट कर संस्था पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उत्तर भारतीय समाज संस्था के तमाम पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि, कामतघर फेने गांव स्थित सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाई स्कूल में उत्तर भारतीय समाज सेवा संस्था द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर व मुफ्त दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में मेडिकल चेकअप, मुफ्त ब्लड टेस्ट, ईसीजी जांच, छाती एक्स-रे, आँखो की जाँच, एचआईवी जाँच, ब्लड, शुगर जाँच, किडनी स्टोन जाँच, ब्लड प्रेशर, टी.बी. रोग, हार्ट एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, कैंसर, हार्ट चेकअप, पथरी, ऑर्थोपेडिक्स आदि बीमारी की जांच कर उचित दवाएं डाक्टरों की टीम द्वारा प्रदान की गई। आंखों के लिए जरूरतमंदों को चश्मा भी प्रदान किया गया। उत्तर भारतीय समाज सेवा संस्था अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सिंह दादा ठाकुर द्वारा तमाम गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में प्रखर समाजसेविका डा.स्वाति सिंह को उत्तर भारतीय समाज सेवा संस्था की महिलाध्यक्षा घोषित किया गया।सपा विधायक रईस शेख सहित तमाम गणमान्य हस्तियों ने उत्तर भारतीय समाज सेवा संस्था द्वारा जनकल्याण की खातिर लगाए गए मुफ्त चिकित्सा शिविर की मुक्त कंठ से सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button