वाहन चलाते समय पहने हेलमेट, करें सीट बेल्ट का प्रयोग
यातायात जागरूकता के लिए काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम
भदोही। यातायात जागरूकता के लिए शनिवार को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में यातायात पुलिस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जनपद के सड़क सुरक्षा अभियान के नोडल प्रभारी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.रमेशचंद्र यादव ने किया।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर अनिल सिंह ने छात्रों व गुरुजनों को कार्यक्रम की विशेषता बताते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में लोगों को बताकर उनमें जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को कम करना है। छात्र-छात्राओं व गुरुजनों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं, सिग्नल्स का पालन करने और सड़क पर सुरक्षित व्यवहार के बारे में विस्तार से बताया गया। हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने और पैदल चलते समय सावधानी बरतने जैसे नियमों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इस मौके पर डॉ.भावना सिंह, डॉ.अनुज कुमार सिंह, डॉ.आलोक श्रीवास्तव, डॉ.संजय मिश्र, प्रो.बालकेश्वर डॉ.अंजु वर्मा, डॉ.वीरेंद्र कुमार, डॉ.महेंद्र यादव, डॉ.देवेश यादव, डॉ.राजेश द्विवेदी, डॉ.अरविंद पांडेय, डॉ.अजय कुमार, डॉ.रमेश सरोज व शैलेन्द्र यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।