नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन ने दी चेतावनी मांगे पूरी न हुई तो होगी नारेबाजी,पोस्टरबाजी,घेराव

आज दिनांक 03/05/2025 को टी आर एस/ डीजल शाखा ने क्रमिक विरोध प्रदर्शन के पांचवे दिन भी पुरे जोश के साथ trs तथा डीजल शेड के कर्मचारियों ने भारी जन आक्रोश के साथ अपनी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन किया l जिसमें शेड में भारी संख्या में कर्मचारी एकत्रित हुए और प्रशासन के तानाशाही के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया | 

 

मंडल सचिव अमर सिंह तथा मंडल अध्यक्ष हुक्म सिंह चौहान के निर्देशन में किया जा रहा है।

शाखा अध्यक्ष जे बी खरे के नेतृत्व में विद्युत लोको शेड झाँसी तथा शाखा सचिव कामरेड बृज मोहन सिंह के नेतृत्व में डीजल लोको शेड झाँसी में विरोध प्रदर्शन किया गया।

डीजल तथा trs शेड के कर्मचारियों से आह्वाहन किया गया कि जब तक शाखा के दोनों शेड़ो की सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है l

तब तक क्रमिक विरोध प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा ।

अगर स्थानीय प्रशासन इसी प्रकार कुम्भकरणी नींद में सोता रहेगा तो ये क्रमिक प्रदर्शन मंगलवार दिनांक 06.05.2025 से मंडल रेल प्रबंधक के मुख्य द्वार पर लंच समय 12:00 से 13:00 बजे तक नारेबाजी, पोस्टरबाजी, घेराव आदि प्रदर्शन किये जायेंगे।

आज दोनो शेड़ो में प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों साथी उपस्थित रहे l

 

जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित संयुक्त सचिव के. के मिश्रा , कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड आयाज अहमद, कामरेड राज कुमार शर्मा, प्रदीप पाल,तेज सिंह मीणा,नितिन जैन,ध्यान चंद शाक्य,सतेन्द्र सिंह, गौरव सिंह सेंगर, विनीत श्रीवास्तव,मुकेश मीणा, रविन्द्र कुशवाहा ,राहुल दुबे, छोटे राजा ,कमलेश शर्मा, मानसिंह मीना ,रवि प्रकाश, सत्येंद्र सिंह, सईद अहमद,अमित गुप्ता,अरुण लहरिया, मृदुल गुप्ता, ओम प्रकाश , सतीश शाक्य, नितिन गुप्ता ,सोहेल खान,वीरेंद्र पेंटर, उमेश महतो, जगदीश रायकवार, मुख़्तार गवर्नर , दीपक तोमर, दीपक झा,नारायण सिंह, नीरज, प्रमेंद्र कुलश्रेष्ठ, रंजीत यादव,निरंजन,अनिल शर्मा,धीरेन्द्र इंजीनियर, राहुल यादव, अर्जुन,गौरव, अजित, निशांत सेन बोगी ,राजकुमार यादव बोगी , सोबरन राजपूत, हरिओम जादौन, आदर्श श्रीवास्तव, रियाजुल अंसारी बोगी, राजकुमार, हरि राम सोनी, ज्ञान सिंह, पंकज झा, मनोज यादव,अमित शर्मा lsr, संकेत वर्मा, कौशल बोगी, अमित रावत, राज कुमार पटेल,रमन कुमार, मंटू कुमार,शुभम अग्रवाल, राकेश सैनी, जयचंद यादव, कुंदन, ओम बाबु,अमर जीत चौधरी, विनोद, महेश यादव, पंकज झा, अमित शर्मा, संजय tr1, चन्दन प्रजापति, सौरभ शर्मा, प्रदधुमन, लीला राम मीणा, सौरभ कुमार, फुष्पेंद्र वर्मा, राहुल यादव, संजय मीणा, सचिन कुमार, राजेश यादव, संजय बाल्मीक, शिव चरण, अरुण आर्या, राघवेंद्र यादव, कीर्ति करन कुशवाहा, मुकेश पेंटर,हिमांशु भार्गव, अब्दुल रईस, आकाश वर्मा, इलियास, रवि पटेरिया, पवन ठाकुर, अशोक, चंद्र प्रकाश यादव, राजेश राम, हरिओम, प्रांजल खरे, मनोज रायक्रवार, इमरान लम्बू, महेंद्र पाल, अजीम, गणेश राय, आनंद, सिद्धांत, अनुज कश्यप, अमीत मीणा, राजेंद्र मीणा, नितिन कुमार पेंटर, सर्वेश, प्रिंस, नीरज साहू, राजेंद्र प्रसाद, बिहारी लाल, मुन्ना कुमार, उमंग, मनोज कुमार tr2 , महेंद्र पाल tr 2 ,मुख़्तार अहमद ट्रैकशन मोटर, विशाल वर्मा Aux., नवल किशोर Aux. , लक्ष्मण सेन, आनंद सिन्हा, दिलीप रजक Aux.,प्रांजल खरे, इनायत बेग, अरुण लहरिया,सुनील रायक्रवार,अखिल चंदेले, सलीम अली,रवि यादव, सिद्धार्थ सहारिया, शैलेन्द्र दुबे , हाफिज खान , अमित बर्नवाल ,विकाश दुबे, आनंद मिश्रा, बनवारी लाल मीना लोकेश यादव ,शिवेंद्र सिंह अंकित दुबे, रवि कुमार ,अनिल कुमार के साथ सभी यूथ विंग पदाधिकारी और शेड के सभी बहादुर साथी भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button