भ्रष्टाचार पर देवरिया डीएम का प्रहार।
शौचालय घोटाले में हुई कार्रवाई, कुशहरी के पूर्व ग्राम प्रधान और सचिव से वसूले जाएंगे पौने तीन लाख रुपये।

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
रामपुर कारखाना, देवरिया: कुशहरी गांव में शौचालय निर्माण में घोटाले की शिकायत सही पाए जाने पर देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सख्त कार्रवाई करते हुए पूर्व ग्राम प्रधान और तत्कालीन सचिव से पौने तीन लाख रुपये वसूली का आदेश दिया है।
गांव के निवासी मोहित राव ने डीएम को शिकायत पत्र देकर बताया था कि गांव में बने व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण सिर्फ कागजों पर हुआ है। जांच में पाया गया कि 23 शौचालयों के निर्माण हेतु 12,000 रुपये प्रति शौचालय की दर से कुल 2,76,000 रुपये की राशि निकाली गई, परंतु शौचालय बनवाए नहीं गए।
देवरिया जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन की टीम द्वारा जांच की गई और आरोप सही पाए गए। इसके बाद पूर्व ग्राम प्रधान निज़ाम अंसारी और तत्कालीन सचिव सुशील श्रीवास्तव को नोटिस जारी कर 24 जनवरी तक पक्ष रखने को कहा गया, लेकिन घोटाला तो पेपरो पर हुआ था तो घोटालें से जुड़े आख्या कहां से दिखाते, समय सीमा समाप्त के बाद, जिलाधिकारी ने पूर्व ग्राम प्रधान निजाम अंसारी और तत्कालीन सचिव सुशील श्रीवास्तव से दो लाख छिहतर हजार के, वसूली का आदेश दिया है।