आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

सरकारी स्कूलों को सरकार द्वारा बंद लिए गए निर्णय को वापस लेने के लिए डीएम के मार्फत राज्यपाल को भेजा ज्ञापन 

 

भदोही। प्रदेश सरकार के प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय के विरोध में बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर तत्काल इसपर रोक लगाए जाने की मांग की गई।

इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि योगी सरकार द्वारा बिना सोचे समझे कानून का उल्लंघन करते हुए 16 जून को एक शासनादेश निर्गत किया। जिसमें कहा गया है कि जो कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालय हैं। उनको पास के बड़े विद्यालयों में मिलाकर स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ योगी सरकार द्वारा 2024 में 27308 मदिरालयों को खोलने का रिकॉर्ड बना रही है। वहीं दूसरी तरफ अब तक 26 हजार से अधिक विद्यालय बंद कर चुकी है। अब बच्चों के कम संख्या के बहाने 27 हजार और प्राथमिक विद्यालय बंद करने जा रही है। अब आप ही बताइए की उत्तर प्रदेश को क्या चाहिए ? पाठशाला या फिर मधुशाला। श्री यादव ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सरकार बड़ी चतुराई से कई चरणों में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद कर रही है। पहले चरण में 10 से 20 छात्र वाले स्कूल, दूसरे चरण में 20 से 50 वाले स्कूल, कई जगह तो 50 से अधिक छात्र जहां हैं। उन स्कूलों को भी बंद करने का प्रस्ताव जारी कर दिया है। वरिष्ठ नेता कृष्णावतार त्रिपाठी राही ने कहा कि योगी सरकार के मर्जर आदेश से शिक्षा के अधिकार अधिनियम व बाल अधिकार अधिनियम का उल्लंघन किया गया है। जो कि कानून का अतिक्रमण है। उक्त कानूनों के अनुसार ही गांवों में विद्यालय स्थापित किय गए थे।

इस मौके पर आर्यन मौर्या, राकेश यादव, महेन्द्र चौधरी, पंकज कुमार, कमलेश गौतम, इजहार अहमद, पवन सिंह, सुरेश यादव, अशोक यादव, विनय बिंद, अरुण पासवान, रामप्रसाद यादव, अरविंद सरोज, बालकृष्ण बिंद, वरुण यादव, शिवकुमार मौर्य, अक्षय यादव, बैजनाथ सरोज, अक्षय यादव, वीरेंद्र गौड़, सुल्तान, रविंद्र यादव व सोहन गौतम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button