117 करोड़ की लागत से बनेगा लायर्स, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस-मुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन
117 Crore will cost 117 crores to become lawyers, Supreme Court Justice-Chief Minister performed Bhoomi Pujan
जबलपुर:रविवार को अल्प प्रवास पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 117 करोड़ रुपए से बनने वाली लायर्स एवं मल्टीलेवल पार्किंग बिल्डिंग का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में दिल्ली से आए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके महेश्वरी, जस्टिस एससी शर्मा,जस्टिस सूर्यकांत शर्मा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत, जस्टिस संजीव सचदेवा और महाधिवक्ता प्रशांत सिंह भी उपस्थित रहे। रविवार को हाईकोर्ट भवन पहुंचे सीएम ने जस्टिस के साथ थोड़ी देर रुके और फिर भोपाल के लिए रवाना हो गए। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने कहा कि आज का दिन सभी के लिए सौभाग्य है, क्योंकि अधिवक्ताओं के लिए बहुत बड़ी सौगात मिली है। जब यह बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी, तो यह सभी अधिवक्ताओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष डीके जैन ने बताया कि लंबे समय से सरकार से मांग की जा रही थी कि हाईकोर्ट में एक ऐसी बिल्डिंग हो जो कि अधिवक्ताओं के बैठने और उनकी गाडियों की पार्किंग की व्यवस्था हो। इसके लिए कार्यकारिणी जब भी चीफ जस्टिस से मुलाकात करते थे, तब मांग की जाती थी। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट की जो अभी बिल्डिंग है, वो टूट रही है। हाईकोर्ट में 6 हजार से अधिक वकील वकालत करते है, जिनके बैठने की लिए परेशानी होती थी। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और मुख्यमंत्री डाॅक्टर मोहन यादव के सहयोग से सौगात मिली है कि जल्द ही 117 करोड़ रुपए की लागत से लायर्स एवं मल्टीलेवल पार्किंग बनकर तैयार होगी, जिससे कि अधिवक्ताओं की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, और उनके बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होगी। इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, स्टेट बाॅर काउंसिल के चेयरमेन राधेलाल गुप्ता, हाईकोर्ट एडवोकेटस बाॅर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, हाईकोर्ट बाॅर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन सहित कई सीनियर अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट