इंटर स्कूल कराटे प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने किया शुभारंभ*
भदोही में प्रतिभा की कमी नहीं ,प्रोत्साहन की जरूरत - एस पी अभिमन्यु मांगलिक
भदोहीlभदोही नगर के टाइम ग्लोबल स्कूल में आयोजित अंतरविद्यालयी कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस प्रतियोगिता में 208 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया -25 kg से लेकर +75 kg के खिलाड़ियों ने अपना प्रतिभा दिखाया ।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एस पी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि भदोही में प्रतिभा की कमी नहीं प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है और हम सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे उन्होंने कहा कि आत्म रक्षा के लिए कराटे बहुत जरूरी है बल्कि सभी विद्यालयों में कराटे सिखाया जाना नितांत आवश्यक है।आयोजक गुजूरियो कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएम सिंह गहरवार ने एस पी अभिमन्यु मांगलिक को बुके देकर सम्मानित किया ।और बच्चों में जोश भरा मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक नीरज सिंह ने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। बनारस के केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने जीता खिताब दूसरे स्थान पर भदोही के टाइम ग्लोबल स्कूल और तीसरे स्थान पर बनारस का सनबीम स्कूल रहा ।सभी विजेताओं को शिल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।मौके पर प्राचार्य दीपिका मौर्य, प्रबंधक दीपक मौर्य, सहित कराटे ट्रेनर आदर्श शुक्ला , ईओ भदोही, ईओ गोपीगंज, ईओ गोसिया,जिला खेल अधिकारी अभिज्ञान मालवीय आदि लोग मौजूद रहे ।