अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Bike rider dies after being hit by an unknown vehicle

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

आजमगढ़:बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय मोहन पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की शाम को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई,। सड़क हादसा उस समय हुआ हुआ जब युवक दीपक सरोज अपनी पत्नी को मायेके छोड़कर वापस लौट रहा था।इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान दीपक सरोज 24 पुत्र बरखू सरोज के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक दीपक सरोज अपने ससुराल ग्राम सभा राजेपुर थाना बरदह अपनी पत्नी को अपने मायके राजेपुर पहुचा कर एक घंटे बाद वापिस अपने घर जा रहा था। तभी सराय मोहन दुर्गा जी मंदिर के निकट अचानक उसकी बाइक को तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।परिजनों को खबर मिलते ही कोहराम मच गया।

Related Articles

Back to top button