पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल यात्रा

योग व्यायाम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है - डॉ पन्ना लाल बिंद

 

भदोहीlभदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गई।

अताउल अंसारी की अध्यक्षता में निकली साइकिल यात्रा को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पन्ना लाल बिंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ पन्ना लाल बिंद ने कहा कि सुबह की हवा बहुत शुद्ध होती है। सुबह के योग व्यायाम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। सभी को आसपास के काम पैदल या साइकिल से करना चाहिए। मोटरसाइकिल और कार का प्रयोग कम से कम करें। जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी अपने परिवार समाज और देश की सेवा कर पाएंगे।

साइकिल यात्रा आरंभ होकर चूड़ीहारी मोहाल, सरकारी अस्पताल गली, गौस नगर, मुजाहिद नगर, सोनिया तालाब, नोनियानी मोहाल, नगर पालिका, फूलबाग, सोनखरी, पूरेगुलाब के आस पास का भ्रमण करते हुए *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए जामिया साबेरा गर्ल्स कॉलेज के सामने इसका समापन हुआ ।

साइकिल यात्रा में आफताब खान, सरफराज़ अहमद, कमलेश कश्यप, अमन गुप्ता, अबरार हाशमी, राजीव जायसवाल, प्रमोद मौर्य, फैज आलम, कार्तिक सुनील, शमशुल आरफीन, मैनू अली, अज़हर जमाल, प्रेम गुप्ता, अबू हुरैरा अंसारी, अब्दुल गफ्फार, शब्बीर अहमद, साजिद अंसारी समेत आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button