रिश्ते का कत्ल: बेटे ने लाठी डंडे से पीठ पीठ पर बुजुर्ग पिता की लेली जान
Rishtey Ka Katl: Bete Ne Lathi Dande Se Peeth Peeth Par Buzurg Pita Ki Leli Jaan
कौशांबी। जिमि कुपंथ पग धरई खगेसू।होइ विनाश सकल अविनासू।। तुलसीदास महाराज जी की कथानक कथाएं सही होती दिख रही है तुलसीदास महाराज जी ने कहा था कि पिता पुत्र को पुत्र पिता को बाप बेटी को बेटी बाप को भाई-बहन पति-पत्नी एक दूसरे के नहीं होंगे जो आज सत्य होता दिखाई दे रहा है। ताजा मामला महेवा घाट क्षेत्र का है जहां महेवा घाट गांव निवासी रमेश पुत्र मोटरू का बेटा जड़ बोग अहीर गुड्डू ने किसी बात को लेकर बीती रात लगभग 10:00 बजे यानी शनिवार के दिन रात 10:00 बजे अपने पिता को लात घूसो से मारपीट कर मरणासन्न कर दिया आसपास रहे लोगों ने बीच बचाव कर कलयुगी जड़ बोग अहीर के हाथों से रमेश की जान बचाने की भरसक प्रयास किया लेकिन रमेश की जान नहीं बच सकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर महेवा घाट पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।