कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर पति पत्नी की मौत
Death of a husband and wife in the rubble of a house falling down
रिपोर्टर रोशन लाल
रामपुर माझा थाना क्षेत्र के खानकाह गांव का मामला।
तेज आंधी में कच्चा मकान हुआ धरासायी
गाजीपुर तेज आंधी और बारिश के दौरान कच्चे मकान की दिवार गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ है।इस हादसे में मलबे में दबकर पति पत्नी की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार यह घटना रामपुर माझा थाना क्षेत्र के खानकाह गांव की है।जहाँ तेज आंधी और बारिश के चलते कच्चे घर की दीवार ढह गई।इस दौरान घर के अंदर मौजूद बहादुर राम और उसकी पत्नी प्रेमा देवी मलबे में दब गए।हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि पति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना से पुरे क्षेत्र में गम का माहौल छाया है।