आजमगढ़:तमसा नदी एवं सिलनी नदी के संगम तट पर स्थित चंद्रमा ऋषि आश्रम का जिलाधिकारी किया निरीक्षण
Azamgarh: The District Magistrate inspected Chandran Rishi Ashram located on the confluence of Tamsa River and Silni River
आजमगढ़ 05 मई: तमसा नदी एवं सिलनी नदी के संगम तट पर स्थित चंद्रमा ऋषि आश्रम का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर की नियमित साफ-सफाई का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में लगायी गई आरओ मशीन के कमरे का ताला खुलवाकर देखा गया, आरओ मशीन बन्द एवं ख़राब स्थिति में पायी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल आरओ मशीन को ठीक कराने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें एवं आरओ मशीन को फंक्शनल कराने के लिए प्रपोजल बनाकर उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने परिसर में बनाए गए दिव्यांग शौचालय का ताला खुलवाकर उसका निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि शौचालय हमेशा खुला होना चाहिए।इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में खाली जगह पर श्रद्धालुओं हेतु विश्रामालय बनाने के लिए प्रपोजल बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार सदर शैलेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह, पर्यटन सूचना अधिकारी रूपेश गुप्ता, खंड विकास अधिकारी पल्हनी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।