अमृत सरोवर बहुतराखुर्द का सीडीओ ने किया निरीक्षण
बीडीओ भदोही को उनके द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
भदोही। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने मंगलवार को ग्राम पंचायत बहुतरा खुर्द में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। जहां पर उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान निरीक्षण में सीडीओ ने पाया गया कि अमृत सरोवर पर पाथवे एवं पुलिया का कार्य कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाथवे का ढाल ठीक नहीं पाया गया। पुलिया निर्माण का कार्य स्लो है। जिस पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद बीडीओ भदोही को उन्होंने निर्देशित किया गया कि वह निर्माणाधीन कार्यों को तकनीकी रूप से प्राक्कलन के अनुसार अतिशीघ्र पूर्ण कराएं। इसके साथ ही सीडीओ ने अमृत सरोवर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं तथा इस स्थल पर बृहद वृक्षारोपण का कार्य कराया जाना सुनिश्चित के संबंध में बीडीओ को निर्देश दिए।
इस मौके पर बीडीओ भदोही तथा उनके अधिनस्थ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।