Azamgarh:विद्युत उपकेंद्र परिसर में जल जमाव, आवागमन हुआ मुश्किल

विद्युत उपकेंद्र परिसर में जल जमाव, आवागमन हुआ मुश्किल

 


महराजगंज (आजमगढ़)
गत दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते स्थानीय विद्युत उपकेंद्र परिसर में जल जमाव के चलते उपभोक्ताओं की तो बात दूर कर्मचारियों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है । पूरे परिसर में घुटने भर तक पानी लगा हुआ है ।
उक्त समस्या कोई नई नहीं है हर वर्ष बरसात में इस तरह का दृश्य देखने को मिलता है, किंतु विभागीय आला अधिकारियों को अपने मातहतों की दुश्वारियों से कोई लेना-देना नहीं है । उपेंद्र पर तैनात कर्मचारियों द्वारा अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया गया है । वर्षों से चली आ रही इस समस्या पर आलाधिकारियों द्वारा उपकेंद्र तक जाने वाले मार्ग को ना ही ऊंचा किया गया और ना ही जल निकासी का कोई इंतजाम किया गया । केन्द्र पर कुछ महिला कर्मचारी भी तैनात है जिनके लिए ड्यूटी पर पहुंचना काफी मुश्किल है किंतु इन महिला कर्मचारियों की समस्या भी कोई सुनने वाला नहीं है । इस संबंध में अवर अभियंता रोहित राव ने कहा कि हमारे पास इस तरह का कोई बजट नहीं है जिससे हम मार्ग को उंचा कर सके अथवा जल निकासी की व्यवस्था कर सकें । जिन कर्मचारियों की ड्यूटी है उन्हें चाहे कोई भी समस्या हो ड्यूटी पर तो आना ही होगा ।

Related Articles

Back to top button