समाज सेवी अरविंदपांडेय को परशुरामसेना के द्वारा सम्मानित होने पर लोगों ने दी बधाई।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी नगर के निवासी एवं दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद पांडेय को परशुराम सेना द्वारा कोपागंज मे आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मण गौरव सम्मान से सम्मानित होने पर घोसी क्षेत्र में खुशी व्याप्त हो गई।शुभचिंतको ने बधाई देते हुए मंगल कामना की।
घोसी नगर के सीताकुंड निवासी एवं विभिन्न संगठनो से जुड़ कर समाज सेवा मे लगे अरविंद पांडेय को परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनाथ पांडेय एवं प्रदेश अध्यक्ष अजीत पांडेय द्वारा ब्राह्मण गौरव से सम्मानित होने पर क्षेत्र के पूर्व कैप्टन रामबिजयपांडेय, निर्भयनारायण पांडेयअरुणकुमारपांडेय, वीरेंद्र उपाध्याय, सुदर्शनकुमार, राजेश जायसवाल, रजनीशश्रीवास्तव, राजीवचौबे, अनिल मिश्रा आदि ने बधाई देते हुए समाज हित में कार्य करने की बात कही।