प्रीति पांडे को मिली डॉक्टर की उपाधि।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
भाटपार, देवरिया। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बनकटा बैदौली, बुजुर्ग निवासी प्रीति पांडे पिता वशिष्ठ पांडे को राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि मिली प्रीति पांडे अब डॉक्टर प्रीति पांडे बन गई प्रीति पांडे हाई स्कूल में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल बनकटा से 78% अंक हासिल किया इंटरमीडिएट की शिक्षा दीक्षा जनता इंटरमीडिएट कॉलेज देवरिया से 78% मार्क प्राप्त किया आगे की शिक्षा दीक्षा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर से प्राप्त किया और राजनीति विज्ञान पी च डी में, 60% अंक लाकर डॉक्टर की उपाधि प्राप्त किया डॉ प्रीति पांडे ने शिक्षा के शिखर पर पहुंचकर अपने गुरुजनों एवं परिवार तथा गांव का मान बढ़ा दिया है, गांव और क्षेत्र के लोगों ने प्रीति पांडे को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।