भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला कर किया तबाह, पाकिस्तान में मची अफरा-तफरी, भारत के हमले का वीडियो देख दहला पाकिस्तान

India attacked 9 places in Pakistan and destroyed them, there was chaos in Pakistan, see the video of India's attack on Pakistan

 

An announcement has been made from the mosques of Pakistan after the attack on terrorist sites in Pakistan by India. There is an atmosphere of terror in the whole of Pakistan. An appeal is being made to people through mosques to leave their homes and reach safe places. No one should be present in the house during this time. People are leaving their homes and going to safe places, mosques are announcing that people should leave their homes, they have been asked by the government to convey this message to the people.भारत की तरफ से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान की मस्जिदों से घोषणा की गई है. पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. मस्जिदों के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचे. इस दौरान घरों में कोई भी मौजूद न रहे. लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं, मस्जिदों से ऐलान किया जा रहा है कि लोग अपने घर छोड़ दें, उन्हें सरकार की तरफ से ये संदेश जनता तक पहुंचाने के लिए कहा गया है.जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरा देश गुस्से की आग में जल रहा था, हर एक हिस्दुस्तानी पाकिस्तान से बदला लेने की बात कर रहा था. भारत लगातार बदला लेने की तैयारी कर रहा था, हमले के कुछ दिन बाद ही सेना को फ्री हैंड छोड़ दिया गया था और बदला लेने के लिए प्लानिंग की बात कही गई थी. आज यानी कि 6 मई को करीब रात 2 बजे भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी है. इस हमले के बाद से ही मस्जिदों से ऐलान किया जा रहा है कि लोग घरों को छोड़ दें.Today i.e. on May 6 at around 2 pm, the Indian Army has carried out air strikes on 9 terrorist sites in Pakistan. After this attack, the mosques are announcing that people should leave their homes.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button