चाइनीज माल’ HQ-9 के चक्कर में फेल हुआ पाकिस्तान का एयर डिफेंस! भारत ने चुन-चुनकर गिराईं मिसाइलें
Chinese Mal' HQ-9 Ke Chakkar Mein Fail Hua Pakistan Ka Air Defense! India dropped missiles piece by piece
नई दिल्ली:पाकिस्तान ने चीन के बनाए HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम पर भरोसा जताकर अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने की कोशिश की, लेकिन भारत 🇮🇳 की रणनीति और मिसाइल शक्ति के सामने यह ‘चाइनीज माल’ पूरी तरह नाकाम साबित हुआ। भारत ने पाकिस्तान की हवाई रक्षा को भेदते हुए चुन-चुनकर मिसाइलें गिराईं।22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने दो टूक जवाब दिया कि आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस आशंका में कि भारत जवाबी हमला करेगा, पाकिस्तान ने अपनी सीमा पर सैन्य गतिविधियां तेज कर दीं। JF-17 और J-10 जैसे लड़ाकू विमानों की गश्त और HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती जैसे कदम भी भारत की सटीक और ताकतवर कार्रवाई को नहीं रोक सके।