आजमगढ़:हत्या के प्रयास में वाछिंत 06 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 04 लाठी बरामद
मारपीट का वीडियो हुआ था वायरस, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 25.01.2024 को मीना पत्नी राजेश कुमार ग्राम मंगरावा रायपुर थाना गम्भीरपुर ने थाना गम्भीरपुर पर लिखित तहरीर दी कि रात्रि में 21.30 बजे बर्थडे कार्यक्रम के दौरान मेरे ककिया ससुर के लड़के सूरज पुत्र अशरफी,रोहित पुत्र सरवन,धीरू उर्फ दुर्गेश पुत्र भूजी उर्फ दशरथ,विनय पुत्र रामचन्दर,राहुल पुत्र सरवन,मोहित पुत्र सरवन निवासीगण ग्राम मंगरावा रायपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर मुझे गाली गलौज देते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर थाना गम्भीरपुर पर मु.अ.सं.23/2024 धारा 323, 504,506,34 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 यशवन्त सिहं द्वारा सम्पादित की जा रही थी।विवेचना के दौरान प्राप्त वीडियो एवं अन्य संकलित साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-307/458 भादवि की बढोत्तरी की गयी है। बृहस्पतिवार को उ0नि0 यशवन्त सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त सूरज पुत्र अशरफी, रोहित पुत्र सरवन,धीरू उर्फ दुर्गेश पुत्र भूजी उर्फ दशरथ,विनय पुत्र रामचन्दर,राहुल पुत्र सरवन,मोहित पुत्र सरवन निवासीगण ग्राम मंगरावा रायपुर थाना गम्भीरपुर को विषहम मोड के पास दोपहर लगभग 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।