आईपीएल मैच के दौरान विशाल लाज पर पुलिस की छापेमारी
Police raid on Vishal Lodge during IPL match
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी इंडियन प्रीमियम लीग क्रिकेट खेल अपने अंतिम दौर में चल रहा है। खिलाडियों व्दारा किए जारहे शानदार प्रदर्शन का जहां लोग आनंद ले रहे हैं। वही पर सट्टे बाजों व्दारा लाखों करोंडों रूपये कि अवैध रूप से व्यापार किया जा रहा है। भिवंडी में एसे ही सटोरियों पर लॉज में छापे मारी करते हुए जबरदस्त कार्यवाई की है।
खबर के अनुसार जूआ, मटका ,सट्टेबबाजो पर पुलिस की इन दिनों पैनी नजर बनी हुई है। इसी कडी़ मे निजाम पुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भिवंडी क्राइम ब्रांच और निजामपुर पुलिस के समन्वय से तीन जगहों पर कार्यवाई की गई। इस कार्यवाई में लाखों रूपये के सट्टे बाजों के नेटवर्क का पर्दाफास हुआ है। उनके पास से २१ हजार ९०० रुपये नगद मोबाईल फोन के सा-साथ सट्टे बांजी का साहित्य बरामद किया है। भिवंडी क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार खबर मिली थी कि कार्यलय के सामने विशाल लाज मेंआईपीएल खेल को लेकर सट्टे बांजों व्दारा अवैध रूप से सट्टे का खेल चल रहा है।भिवंडी अपराध शाखा पुलिस ने ३ मई रात लग-भग १०-३० पर भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने विशाल लाज के दूसरे महले के रूम नंबर २०१ मे छापा मारकर पिंपरी पुणे के रहने वाला २५ ववर्षिय आकाश माणिकराव शिंदे को गिरफ्तार किया है।जो उल्हास नगर निवाशी कमल नामदेव से लिंक लेकर मोबाइल फोन के जरिये लाइव मैच पर सट्टा चला रहा था। पुलिस ने उसके पास से १५ हजार कीमत का मोबाइल फोन जप्त किया है। दूसरी तरफ निजाम पुर पुलिस ने शिववाजी महाराज चौक के पास नजराना कंपाउंड के गली में जूआ खेल रहे लोंगों को गिरफ्तार कर उनके पास से ४,८०० रुपये नगद और मटके का चिठ्ठीके साथ साथ साहित्य भी बरामद किया है। निजामपुर पुलिस ने एक औ कार्यवाई के दौरान २,१०० रुपये नगद और साहित्य बरामद किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न
धाराओं के तज्ञत मामला दर्ज कर लिया है।