भिवंडी मनपा प्रशासक ने नाले सफाई पर निगरानी रखने के लिए वार्ड दस्ते का किया गठन

Bhiwandi Municipal Administrator formed ward squads to monitor drain cleaning

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-मानसून के आगमन की तैयारी के लिये प्रथम बरियता देते हुए भिवंडी मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर नें हो रहे नाले सफाई की जानकारी लेने के लिये अचानक सफाई कर्मी के बीच पहुच कर गंभीरता पुर्वक जानकारी ली। नाले सफाई में किसी भी प्रकार की कोई गड़बडी़ ना हो इसके लिये मनपा प्रशासक एवं आयुक अनमोल सागर के नेतृत्व में एक विशेष दस्ते का गठन किया गया। इसके अलावां दैनिक निरिक्षण के लिये अधिकारियों की टीम का भी गठन किया गया। ताकि समय से पहले और मानसून के आगमन पर नाले की सफाई पूरी कर ली जाये।भिवंडी शहर में कुल १३५ नालों की सफाई का कार्य चल रहा है। ऐसे में मनपा प्रशासक एवं आयुक अनमोल सागर ने पांचो प्रभाग में कुल पांच ठेके दारों की नियुक्ति की है। शहर के छोटे नालों के लिए उसी ठेके दारों में से शूशील एल गायकवाड को नियुक्त किया गया। है। इन सभी नालों की सफाई के लिए वार्ड अस्तर पर निगरानी हेतु दस्ते का निर्मिण,निरिक्षक दल,सभी प्रभाग अधिकरी, तथा मनपा प्रशासक एवं आयुक्त खुद अचानक निगरानी के लिये दौरा कर सकते हैं। मनपा आयुक्त ने सभी ठेकेदारों को को चेतावनी दी है कि नाले सफाई में किसी प्रकार की कोताही, लापरवाही व हलगर्जी पना बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। यदि कोई भी ठेकेदार व अधिकारी लापरवाही की और उसकी पुष्टि हुई तो दंडात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहे। सफाई कर्मियों को स भी सुरक्षा संबधि तथा सफाई उपकरण प्रदान करना होगा। ताकि सफाई कर्मी उसका प्रयोग कर सकें। ठेकेदार प्रतिदिन कार्यों का जीओ टैंग फोटो कार्यलय में जमा करें। इस अवसर पर मनपा के अपर आयुक्त देवी दास पवार,सहायक आयुक्त शैलेश डोंडे,स्वास्थ विभाग फैसल ततातली,व जे एम सोनवने उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button