नगर पालिका परिषद ने 19,020.00 लाख रुपए के बजट को किया पास
नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक में सभासदों ने दी विकास कार्यों को मंजूरी
भदोही। नगर पालिका परिषद के वित्तीय बजट 2025-26 व विकास कार्यों के लिए गुरुवार को परिषद के सभागार में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर द्वारा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भदोही सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद मौजूद रहें।
इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने वित्तिय वर्ष 2025-26 के अनुमानित बजट को सदन के समक्ष रखा। बजट में कोई कर नहीं लगाया गया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अनुमानित आय 14,857.00 लाख रुपए का आंकलन किया गया है तथा वर्ष के आरंभ में 4,166.98 लाख रुपए का प्रारंभिक अवशेष हैं। इस प्रकार कुल आए 19,024.78 लाख रुपए वर्ष 2025-26 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके परिक्षेत्र में कर्मचारियों का वेतन आदि के साथ विकास कार्यों पर वर्ष भर होने वाला व्यय 19,020.00 लाख रुपए व्यायानुमान है। इस प्रकार से वर्ष के अंत में 4,7800.00 लाख रुपए का बचत 2025-26 प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि पेश किए गए बजट में से 60 प्रतिशत धनराशि को नगर के विकास पर खर्च किया जाएगा। धौरहरा के सभासद अजय दुबे अधिशासी अधिकारी से बोर्ड की होने वाली बैठक में
कार्रवाई को प्रोसिडिंग बुक में लिखने की मांग की। उन्होंने आउटसोर्सिंग का बजट, आकस्मिक व्यय का बजट व जच्चा-बच्चा केंद्र की बजट को बढ़ाने पर सवाल किया। हालांकि बजट को ध्वनि मत से पास कर दिया गया। साथ ही विकास कार्यों की मंजूरी दी गई। सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद ने बोर्ड की बैठक को संबोधित किया।
डॉ.अतहर अंसारी, गुलाम संजरी, हसीब खां, सुफियान अंसारी, रमेश सरोज, गिरधारी जायसवाल, संजय यादव, अरविंद मौर्य, इसरार अहमद, शबाना राईन, अबरार अहमद, अशरफ अली, प्रदीप यादव, मो.अनस अंसारी आदि सभासद प्रमुख रूप से मौजूद रहें।