सतत आर्थिक विकास के लिए कृषि क्षेत्र एवं स्वयं सहायता समूहों को मिले बढ़ावा: डीएम
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा मुसीलाटपुर में एग्री राइज आउटरीच कैंप का किया गया आयोजन
भदोही। जिले की अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) गुरुवार को मुसीलाटपुर में एग्री राइज आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि डीएम शैलेश कुमार ने किया।
इस दौरान डीएम ने कृषि क्षेत्र में ऋण वितरण के लिए यूबीआई द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं ऋण प्रवाह सभी जरूरतमंदों तक सुगमता से उपलब्ध हो इस पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि कृषि एवं कृषि उत्पाद अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन है और इसके निरंतर वृद्धि से ही सतत आर्थिक विकास संभव है। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को भी वित्तीय सहायता प्रदान करने पर बल दिया। उप कृषि निदेशक डॉ.अश्विनी कुमार सिंह ने सरकार द्वारा प्रायोजित रोज़गारपरक योजनाओं में एवं कृषि ऋण आवेदन को त्वरित निष्पादन के लिए बैंकों से अपील की। विशिष्ट अतिथि यूबीआई के क्षेत्र प्रमुख नीरज कुमार ओझा ने उपस्थित सभी बैंक कर्मियों को ग्राहक सेवा को और बेहतर करने एवं जिले के आर्थिक विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए निर्देशित किया। वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार ने एग्री राइज आउटरिच कैंप के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सरकार द्वारा प्रायोजित सीएम युवा उद्यमी योजना पर भी विशेष रूप से अभियान चला कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना से आच्छादित करने पर बल दिया गया। साथ ही एसएचजी सीसीएल, मुद्रा योजना, इत्यादि के अंतर्गत भी आवेदकों को लाभांवित किया गया। उक्त योजनाओं के अंतर्गत कुल 150 लाभार्थियों को लगभग 4.50 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत और वितरित किए गए।
इस मौके पर उपायुक्त एनआरएलएम अनुराग राय, डीडीएम नाबार्ड राम अवध यादव, मुख्य प्रबंधक अभिषेक कुमार, संतोष चौबे, रोहित नारायण सिंह सहित सभी बैंक के अधिकारी मौजूद रहें। संचालन आरसेटी के वरिष्ठ प्रशिक्षण समन्वयक देवेंद्र दुबे ने किया। निदेशक भारद्वाज उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार जताया।