पति के पिटाई मे कार्यवाही न होने पर पत्नी कलेक्ट्रेट मे धरने पर बैठी।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी कोतवाली के पकड़ी गाव निवासी एक महिला घोसी कोतवाली मे तैनात एक दरोगा द्वारा उसके पति की गाव में पिटाई कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले मे कार्यवाही न होने पर मऊ पहुँच कर कलेक्ट्रेट मे धरना प्रदर्शन किया।
कलेक्ट्रेट मे धरने पर बैठी पकड़ी गाव निवासी फुला देवी ने दिये गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 23 अप्रैल को घोसी कोतवाली के एक दरोगा सूरज कुमार अपने साथ एक सिपाही और कुछ अन्य लोगों को साथ लेकर विरोधियो के प्रभाव में आकर गाव पहुँच कर वारंट की बात कह कर पति को पिस्टल तान कर पिटाई करने लगे। उनके डर से बचने के लिए मेरे पति ताल मे कूद गए। उनको फिर पकड़ कर खूब मारा पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वह चिल्लाते रहे कि मैंने जमानत करा लिया है। हम लोग घायल पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया। सुधार न होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। स्थित मे सुधार न होने पर 30 अप्रैल को वाराणसी स्थित ट्रामा सेण्टर में भर्ती कराया गया। जहा इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर आज धरने पर बैठने को बाध्य हुई।
कोतवाल मनोज सिंह ने बताया कि मामले की जाच चल रही है। महिला के पति पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है। जाच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही होगी।