घोसीनगर मे ब्लैकआउट के समय पच्चीस मिनट तक घरों की लाइट गुल् रही।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी नगर के साथ आस पास के क्षेत्रो मे रात्री के नो बजे से लेकर नौ बीस तक बिजली कटने के साथ लोगों ने अपने घरों की लाइट को स्वम बन्द कर ब्लैक आउट को समर्थन दिया। निर्देश के बाद भी दो एवं चार पहिया वाहन सड़क पर लाइट जाकर चलते रहे। लोगों ने मांग किया कि निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाय। वही नगर के मझवारा मोड़ पर एक वैवहिक कार्यक्रम में लोग बीस मिनट तक अंधेरे मे रहे।
घोसी नगर के बस स्टेशन, मधुबन मोड़, तहसील, ब्लाक रोड, मझवारा मोड़, कस्बा बाजार, बड़ा गाव मोड़, आदि स्थानों पर बुधवार की रात्री में सरकार के निर्देशानुसार रात्री नौ बजे बिजली की लाइट आफ होते ही लोगों ने अपने घरों की लाइट को बंद करने के साथ दरवाजो, खिड़कियों पर पर्दा लगा दिया। इस बीच वारणसी गोरखपुर मार्ग पर वाहन लाइट जला कर आते जाते दिखे। साथ ही कुछ दुकानों के प्रचारबोर्ड की लाइट भी जलती दिखी। लोगों ने मांग किया कि हमले की सायरन बजने एवं ब्लैक आउट के समय लाइट जलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही हो।