पशु बचाने के चक्कर में हुई सड़क दुर्घटना तीन घायल 2 मेडिकल कॉलेज को हुए रेफर
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
भलुअनी,
बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव के तीन लोग बाइक पर सवार होकर विवाह उत्सव में शरीक होने जा रहे थे, अचानक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बरहज अंतर्गत ग्राम नवापार निवासी चंदा देवी 42, पत्नी पूर्णवासी बाइक पर सवार होकर अपने बेटे और बेटी शिवानी 24, के साथ देवरिया जा रही थी कि , अभी वे लोग करूअना पहुँचे थे कि जानवर को बचाने के चक्कर मे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे चंदा देवी पत्नी पूर्णवासी और पुत्री शिवानी , एवं बाइक चला रहे पुत्र घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भलुअनी ले गए, जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर चन्दा देवी व पुत्री शिवानी को महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।