स्वराज्य कार्यक्रम पैना आएंगे मनोज तिवारी और असीम अरुण।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता
देवरिया।
. बरहज 1857 के सवतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणो की आहुति देने वाले क्रांतिवीरो और अपने सतीत्व की रक्षा में जल जौहर करने वाली वीरांगनाओ के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने 9 मई को पैना शहीद स्मारक पर होगा दिग्गजों का जमावड़ा . इस कार्यक्रम में दिल्ली के संसद और प्रशिद्ध गायक मनोज तिवारी और मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) असीम अरुण ,. अवनीश सिंह जी विधान परिषद सदस्य , राजेश पांडेय गुड्डू ( पूर्व सांसद कुशीनगर ) , गिरीश तिवारी जी ( जिला पंचायत अध्यक्ष ) भूपेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष सहित स्थनीय जनप्रतिनिधि गैन , प्रबुद्ध जन पैना सहीद स्मारक प आयोजित स्वराज्य कार्यक्रम में सहभागिता करंगे .भाजपा 1857 की क्रांति में पैना में जल जौहर हुए शहीदों को नमन करने दिन में 11 बजे आएंगे शहीदों के परिजनों को सम्मानिति करेंगे . इस आशय की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक सत्येंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष लोकनीति भारत ( पूर्व संगठन सचिव नार्थ ईस्ट भाजपा ) ने देते हुए समस्त क्षेत्रीय जानो से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर केकर्म को सफल बनाने की अपील की है .