मुजरिम को पकड़ने हेतु प्रशासन ने रखा इनाम, 25 हजार रुपये का
विनय मिश्र जिला संवाददाता
देवरिया।
पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के क्रम में, 01 अभियुक्त पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। यह अभियुक्त गंभीर आपराधिक मामले में वांछित हैं। जिसका नाम सोवायक मंसूरी उर्फ सैफ पुत्र सोहराब तथा निवास स्थान निवासी पाण्डेयपुर थाना बरियारपुर जनपद देवरिया । अभियुक्त सोवायक मंसूरी उर्फ सैफ थाना बघौचघाट जनपद देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 126/2020 धारा 392,323,506 भादवि में दिनांक 08.11.2020 से वांछित चल रहा है। जिसके ऊपर ₹25,000 हजार रुपये का इनाम है। इसके साथ ही देवरिया पुलिस आम जनता से अपील की है कि यदि कोई इस अभियुक्त को पकड़ेगा या पकड़वाने के लिए पुलिस को सही सूचना देगा तो उसे इस अपराधी के साथ अंकित इनामी धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा।