शांडिल्य मिशन स्कूल में हर्षोल्लास से महाराणा प्रताप की मनायी गई जयंती ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
भलुअनी,देवरिया: नगर पंचायत भलुअनी में स्थित शांडिल्य मिशन स्कूल में महाराणा प्रताप की जयंती पर नमन कर उन्हें पुष्प अर्पित कर विद्यालय परिवार ने हर्षोल्लास से जयंती मनायी।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने और कई छात्र और छात्राओं ने महाराणा प्रताप के जीवन को लेकर विचार प्रस्तुत किये।
विद्यालय के प्रबन्धक पवन सिंह ने सभी छात्र और छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि त्याग,बलिदान और स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन की गाथाओं से प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में सुधार लाने की सीख है, उन्होंने अपनी मां से युद्ध कौशल सीखा था। उनका संघर्ष हमेशा से युवाओं को प्रेरणा देता रहा है। उक्त बातें सिंह ने कही।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका करिश्मा तिवारी को उत्कृष्ट कार्य हेतु विद्यालय प्रबन्धक द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सुभाष सिंह,करिश्मा तिवारी खुशबू गौतम,मेनका सिंह,नेहा दुबे,खुशबू यादव,नेहा विश्वकर्मा,दिव्या सिंह,खुशी तिवारी,संचिता प्रजापति,प्रियंका गुप्ता, कमलेश यादव,बृजनंदन मिश्रा आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।