बलिया : घर में अकेली महिला पर बुरी नियत पड़ी

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी

बैरिया, बलिया : क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने गुरुवार को बैरिया थाने में तहरीर देकर मधुबनी निवासी अमरनाथ वर्मा उर्फ बम पुत्र वीरेंद्र वर्मा पर गलत नीयत से हाथ पकड़ कर खींचने, छेड़खानी, छीटाकशी व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला अपने घर में अकेले रहती है। उसका पति रोजी रोजगार के लिए अन्य प्रांत में रहता है। उसे घर में अकेला रहते देख अमरनाथ वर्मा उर्फ बम लगातार परेशान कर रहा था। तंग आकर पीड़िता ने थाने में तहरीर दी थी। तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। एसएचओ ने बताया कि जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button