आजमगढ़:मनरेगा में अनियमितता पर प्रधान सहित तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
Azamgarh: Case registered against three Ks including Pradhan on irregularities in MGNREGA
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:हरैया विकासखंड के देवारा खास राजा गांव में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में अनियमितता पाये जाने पर शुक्रवार को रौनापार थाने में खण्ड विकास अधिकारी की तहरीर पर ग्राम प्रधान द्रौपदी देवी पत्नी रामसिंगार यादव, सचिव राणा प्रताप सिंह तथा तकनीकी सहायक विजय नारायण राय के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।ज्ञात हो कि डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव गत तीन मई को गांव में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां जांच के दौरान मनरेगा के कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर बीडीओ हरैया को पत्र लिखा, जिसके पश्चात बीडीओ द्वारा मुकदमा पंजीकृत करने के लिए रौनापार थाने में तहरीर दी गयी थी ।थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया की बीडीओ हरैया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान, सचिव और तकनीकी सहायक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।